Post Page Advertisement [Top]

के दूसरे भाई का बुधवार रात करीब 11 बजे इंतकाल हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। 21 अगस्त को उनके एक और भाई असलम खान भी कोविड-19 की वजह से गुजर चुके हैं। दिलीप कुमार से छोटे थे दोनों भाई असलम और अहसान खान दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव था। इसके बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी क्रिटिकल कंडिशन को देखते हुए उनके परिवार के कुछ सदस्यों को अंदाजा था कि वे बमुश्किल ठीक हो पाएंगे। अहसान और असलम खान दोनो दिलीप कुमार से छोटे थे। 11 दिनों को अंतर पर दोनों का निधन अहसान खान की उम्र 90 के आसपास थी। वह ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज थे। दिलीप कुमार के 2 भाइयों का निधन 11 दिनों के अंतर पर हो गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31UZ6w5

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]