Post Page Advertisement [Top]

टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की बॉलिवुड डेब्यू फिल्म 'रोजी' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो चुका है और इसकी पहली ही झलक काफी दमदार दिख रही है। पलक की आंखों में एक अलग जुनून नजर आ रहा और इस अंदाज़ में काफी प्रॉमिसिंग दिख रही हैं। पलक ने इस मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए पलक ने लिखा है, 'इस वक्त घबराई हुई हूं, एक्साइटेड हूं और खुद पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। यह रहा फिल्म रोज़ी का मोशन पोस्टर।' इस पोस्ट में पलक के कानों पर हेडफोन लगा है, आंखें लाल हैं और वह कुर्सी पर बैठी हुई पलटकर देखती नजर आ रही हैं। इस मोशन पोस्टर पर लिखा एक वाक्य सबका ध्यान खींच रहा है, जिसपर लिखा है- पलट कर मत देखना। बता दें कि यह एक हॉरर थ्रिलर फ्रैंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर आधारित है, जिसे विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि पलक तिवारी फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलिवुड में एंट्री करने जा रही हैं। इस फिल्म के प्रड्यूसर्स में से एक विवेक ओबेरॉय भी हैं। पलक तिवारी श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, जिससे उन्हें एक बेटा रेयांश है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2FZG131

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]