नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को बताया कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स वाले केस में पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी समन भेजा। हालांकि, करिश्मा ने मंगलवार को बीमार होने का हवाला देते हुए शुक्रवार यानी 25 सितम्बर तक की मोहलत मांगी। रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने इस ड्रग चैट के सामने आने का जिम्मेदार करिश्मा प्रकाश और टैलंट मैनेजर जया साहा को ठहराया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका मुंबई में 12 सदस्यों की लीगल टीम के सम्पर्क में हैं और वीडियो कॉल के जरिए उनके आगे की कार्रवाई को लेकर बातचीत कर रही हैं, जिसका हिस्सा उनके हसबैंड और ऐक्टर रणवीर सिंह भी हैं। इस बीच दीपिका को 25 सितम्बर को एनसीबी ने हाजिर होने के लिए कहा है। उम्मीद की जा रही है कि दीपिका आज गुरुवार को मुंबई लौट सकती हैं। बताया जाता है कि दीपिका कुछ दिनों पहले ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा गई थीं। शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इस बीच खबर है कि साल 2019 में करण जौहर के मुंबई में घर पर हुई कथित ड्रग पार्टी के वीडियो को एनसीबी ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। एफएसएल अब वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि करेगा। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर सहित कई सितारे नजर आ रहे थे। इस वीडियो को देखकर कहा गया था कि इस पार्टी में बॉलिवुड सेलेब्स ड्रग्स की पार्टी कर रहे हैं और सभी नशे में हैं। हालांकि, करण जौहर ने लोगों के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह ऐसा कहने वालों के खिलाफ कानूनी ऐक्शन ले सकते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32WlWnf

No comments:
Post a Comment