सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस सिलसिले में जांच एजेंसी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस केस में ड्रग ऐंगल भी सामने आया है। रिपोर्ट्स हैं कि सुशांत के साथ काम करने वाले कई लोग ड्रग्स लेने और सप्लाई करने में शामिल थे। अब सुशांत की मैनेजर रहीं का दावा है कि सुशांत के घर पर ड्रग्स का काफी चलन था। चक्रवर्ती फैमिली और स्टाफ का लिया नाम हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति मोदी ने बुधवार को यह बात कुबूल की कि सुशांत के कल्चर में ड्रग्स अहम हिस्सी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति ने सीबीआई को बताया कि वह सिर्फ सुशांत के काम करती थीं और नारकोटिक्स सब्सटेंस से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और उनके स्टाफ का इन्वॉल्वमेंट था। उन्हें जबरन इन सबका हिस्सा बनने के लिए कहा जाता था। इस घटना पर भी हुई श्रुति से पूछताछ रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले रजत मेवाती ने सीबीआई को बताया था, मार्च 2020 में सुशांत ने श्रुति मोदी से बैंक स्टेटमेंट मांगे थे। खासतौर पर वो जिसमें रिया चक्रवर्ती के खर्चे दर्ज थे। श्रुति मोदी ने सुशांत को स्टेटमेंट देने के बजाय चुपचाप रिया को फोन कर दिया और उन्हें तुरंत घर वापस बुलाया। इस पर रिया आईं और मामला शांत हो गया। खबर है कि सीबीआई ने श्रुति मोदी से इस बारे में भी पूछताछ की। हालांकि ये स्टेटमेंट कोर्ट में जा सकते हैं या नहीं या फिर मजिस्ट्रेट के सामने हुए कि नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं है। श्रुति के वकील ने लिया इम्तियाज खत्री का नाम इसी बीच श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोवगी ने भी कई खुलासे किए। उन्होंने ड्रग सप्लाई के लिए इम्तियाज खत्री का नाम लिया। वहीं नारकोटि्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस मामले में जांच कर रहा है। इसकी टीम ने दो संदिग्ध पकड़े हैं। सीबीआई, एनसीबी के अलावा ईडी भी इस केस की जांच कर रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2F1k1Eq

No comments:
Post a Comment