Post Page Advertisement [Top]

के मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को और शौविक चक्रवर्ती के फोन से उनके कुछ संदिग्ध चैट्स मिले थे जिसके बाद इस केस में ड्रग्स का ऐंगल जुड़ गया। ईडी ने इसके बाद ये चैट्स सुशांत के केस की जांच कर रही सीबीआई टीम और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दिए। ने इन चैट्स के सामने आने के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक 3 ड्रग पेडलर्स समेत कुछ 6 गिरफ्तारियां कर ली हैं। इनमें से एक ड्रग पेडलर को शनिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। लंबी है रिया से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट अब रविवार को सुबह ही एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती को उनके घर जाकर पूछताछ का समन थमा दिया है और सुबह 10:30 बजे तक एनसीबी ऑफिस पहुंचने का आदेश दिया है। जिन आधार पर रिया के भाई शौविक की गिरफ्तारी हुई है, उसी आधार पर रिया को भी हिरासत में लिया जा सकता है। हालांकि उससे पहले एनसीबी की टीम रिया को शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। आइए, जानते हैं एनसीबी की टीम रिया से क्या संभावित सवाल पूछ सकती है।
  1. क्या सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे?
  2. क्या सुशांत के साथ आप भी ड्रग्स लेती थीं?
  3. आप तक ड्रग्स कौन पहुंचा रहा था?
  4. क्या आपने 2017 में ड्रग्स का नशा किया था?
  5. आप क्यों और किसके बारे में ड्रग्स की चर्चा कर रही थीं?
  6. आपके अलावा और कौन-कौन जानता था कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स ले रहे हैं?
  7. कौन जाकर सप्लायर्स से ड्रग्स खरीदकर लाता था?
  8. क्या आपने कभी भी सुशांत को ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया?
  9. क्या वह कभी ड्रग्स की ओवरडोज भी ले रहे थे? अगर हां, तो यह कब हुआ और आपने इसके लिए क्या किया?
  10. क्या आपने सुशांत के ड्रग्स लिए जाने की जानकारी उनके किसी पारिवारिक सदस्य को दी थी?
  11. आपकी वॉट्सऐप चैट्स किस बारे में हैं? क्या आप बासित और जैद से शौविक के जरिए मिली थीं?
  12. दीपेश ने आप पर आरोप लगाया है कि सुशांत के बांद्रा वाले घर में आप ड्रग्स लेकर आई थीं। क्या यह सच है या झूठ?
  13. क्या आपको पता था कि अपनी दवाइयों के साथ ड्रग्स लेने पर सुशांत की तबीयत बेहद खराब हो सकती है?
रिया के वकीलों की टीम कर रही है उन्हें तैयार हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी से पूछताछ से पहले रिया चक्रवर्ती के वकीलों की टीम उन्हें सवालों के लिए तैयार कर रही है। दरअसल वॉट्सऐप चैट्स और पूछताछ में शौविक, सैमुअल और दीपेश के बयानों के बाद एनसीबी की टीम के पास रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिए जाने के पर्याप्त ठोस आधार हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/356tbL7

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]