शुरू हो गए हैं और अब भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। जहां लोग अब पूरे 9 दिन पूजा-पाठ की तैयारियों और सेलिब्रेशन में लगे रहेंगे, वहीं नवरात्रि से पहले की बहन ने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की एक पुरानी पोस्ट शेयर की है जिसमें उनकी मां की एक अनदेखी तस्वीर है। सुशांत की इस पुरानी पोस्ट में उनकी मां की 2 तस्वीरें हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'मां, नवरात्रि की संध्या पर मैं आपसे शक्ति और ज्ञान की प्रार्थना करती हूं। मुझे गर्व है जिस तरह आपने हमारा पालन-पोषण किया। चलिए, दुर्गा पूजा की शुरुआत अपनी खुद की मां को सम्मान दिए जाने से शुरू करते हैं। आशा है कि यह नवरात्रि सभी को दिव्य शक्ति से भर दे।' इसके अलावा श्वेता ने सुशांत की एक अन्य पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने देवी दुर्गा की तस्वीर शेयर की है। सुशांत की धर्म में काफी आस्था थी और यह उनके कुछ पुराने वीडियो और पोस्ट देखकर पता चलता है। बता दें कि सुशांत जब काफी छोटे थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया था। सुशांत अक्सर अपनी मां को याद कर इमोशनल भी हो जाते थे। अपनी मां के जाने के बाद सुशांत ने अपनी सबसे बड़ी बहन को ही मां जैसा मान लिया था। इस बीच बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई अभी भी कर रही है। एम्स की फरेंसिक रिपोर्ट के सामने आने के बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सीबीआई इस केस में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर सकती है। हालांकि सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि सुशांत की मौत के केस की जांच अभी चल रही है और क्लोजर रिपोर्ट फाइल किए जाने की खबरें निराधार है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IvYgym

No comments:
Post a Comment