सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। उनके परिवार में इस वक्त शादियां का दौर चल रहा है। चाचा और बुआ के बेटों के बाद कंगना के भाई अक्षत की शादी है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग होगी 10 नवंबर को उदयपुर में। कंगना ने अपने भाई के साथ बचपन की तस्वीर पोस्ट करके बताया है कि वे बचपन में कैसे शैतानियां करते थे। भाई की शादी के लिए एक्साइटेड हैं कंगना कंगना ने एक ट्वीट में बताया है कि उनके भाई की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही है। उन्होंने लिखा है, मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत प्यारा वक्त है, मैं उदयपुर में अपने भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर रही हूं, जहां से रनाउत असल में हैं। पैरंट्स के घर के लिए निकल रही हूं। कोरोना की वजह से आपस के लोग ही इकट्ठे होंगे लेकिन एक्साइटमेंट वैसा ही है। भाई को बुली करती थीं कंगना रनौत एक और पोस्ट में कंगना ने बचपन की यादें साझा की हैं। अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि अक्षत का चेहरा मुझे याद दिला रहा है कि मैं बचपन में उसे कैसे तंग करती थी। मैं कुछ ना कुछ खुराफात करती रहती थी और जाने/अनजाने वह मेरा शैतानी में साथ देता था। आज मेरा छोटा भोलू बड़ा हो गया है, बचपन के वो खूबसूरत साल कल की बात लगती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32q7WS9

No comments:
Post a Comment