हेमा मालिनी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि इसे वह सालों से ढूंढ रही थीं, जो अब मिल गया है। हेमा मालिनी की यह तस्वीर बॉलिवुड डेब्यू से काफी पहले की है और तब कोई 14 या 15 साल की थीं वह। हेमा मालिनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं कई साल से यह तस्वीर ढूंढ रही थी। यह फोटोशूट मैंने एक तमिल मैगजीन के लिए करवाया था, जिसका नाम मैं भूल गई हूं, लेकिन मुझे इतना याद है कि यह शूट AVM स्टूडियो में किया गया था। यह फोटोशूट मेरी हिंदी डेब्यू राजकपूर की फिल्म 'सपनों का सौदागर' से पहले का है। इस फोटोशूट के दौरान मेरी उम्र सिर्फ 14 या 15 साल की रही होगी।' उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं इस तस्वीर को अपनी बायॉग्रफी बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल में जोड़ना चाहती थी, जब लेखक राम कमल मुखर्जी इसे लिख रहे थे। लेकिन दुख की बात यह है कि मैं इस तस्वीर को उस वक्त ढूंढ नहीं पाई। मुझे खुशी हो रही है कि आखिरकार मुझे यह मिल गई और अब मैं आप सबके साथ यह शेयर कर रही हूं।' बता दें कि साल 1968 में हेमा मालिनी ने फिल्म 'सपनों के सौदागर' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में लीड हीरो राज कपूर थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35hvNWd

No comments:
Post a Comment