करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा खयाल रख रही हैं। वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। कोरोना संक्रमण का दौर है, इसलिए सावधानी और भी ज्यादा बरतने की जरूरत है। करीना ने हाल ही अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब वह अपने रेडियो शो के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। घर से बाहर निकलना है, इसलिए करीना कोविड-19 को लेकर तमाम जरूरी एहतियात बरत रही हैं। रविवार को भी वह रेडियो शो के शूट के लिए निकली थीं। फोटोग्राफर्स ने पोज देने को कहा तो किसी को निराश भी नहीं किया। लेकिन जब फोटोग्राफर्स ने करीना से फेस मास्क हटाकर क्लिक करवाने को कहा तो करीना ने साफ तौर पर कहा- मैं मास्क नहीं उतारूंगी, आप लोगों ने मास्क नहीं पहना है। फोटोग्राफर्स ने नहीं पहना था मास्क इस वाकये का वीडियो सामने आया है। विरल भयानी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। करीना वैनिटी वैन से बाहर निकल रही थीं। करीना ने इस दौरान फेस मास्क लगाया हुआ था। फोटोग्राफर्स के सामने कुछ तस्वीरें खिंचवाने के बाद करीना ने गौर किया कि कुछ लोगों ने फेस मास्क नहीं लगा रखा है। ऐसे में जब करीना से कहा गया कि वह फेस मास्क हटाकर पोज दे दें, तो बेबो ने कहा, 'आप लोग सब हो, मैं मास्क नहीं उतारूंगी।' कहा- आप लोग भी मास्क लगाया करोइसके बाद करीना ने सभी से कहा कि आप लोग भी मास्क लगाया करो। कुछ फोटोग्राफर्स ने कहा कि मैम हम बहुत दूर खड़े हैं। करीना के कहने पर फोटोग्राफर्स ने मास्क भी पहना, जिसके बाद ही बेबो ने अपना मास्क उतारा और तस्वीरें खिंचवाईं। दिल्ली में पूरी की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग बता दें कि बीते दिनों जब अनलॉक की घोषणा हुई, तब करीना पति सैफ और तैमूर के साथ दिल्ली आई थीं। यहां उन्होंने आमिर खान के साथ अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की बची हुई शूटिंग पूरी की। यह हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eH1U4D

No comments:
Post a Comment