Post Page Advertisement [Top]

यामी गौतम (Yami Gautam) को बनारसी साड़ी बेहद पसंद है. पर्व-त्योहार के मौके पर यामी अक्सर पारंपरिक परिधान में ही नजर आती हैं. फैंस उनके फैंस सेंस से हमेशा प्रभावित रहते हैं. एक्ट्रेस का यह पहला करवा चौथ (Karwa Chauth) था. इस मौके पर उन्होंने बनारसी साड़ी ही पहनना पसंद किया. लाल लिपिस्टिक और बिंदी में यामी खूबसूरत दिख रहीं थीं. मगर सबकी नजरे उनके मंगलसूत्र पर थी. आप इसकी कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे. यामी ने इसी साल डायरेक्टर आदित्य धर ( Director Aditya Dhar) के साथ शादी की थी. हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूत पुलिस’ रिलीज’ हुई थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2ZkDNVU

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]