Post Page Advertisement [Top]

सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने नए गाने 'मधुबन (Madhuban)' के रिलीज होने के बाद एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि 'क्या आपने इसे देखा?' सनी के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे नाराज होते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'यह बकवास है और हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक और प्रयास है!', वहीं अन्य ने लिखा, 'यह तो बुरा हुआ. कृपया देवताओं के किसी भी नाम या शब्दों का उपयोग करने से बचना चाहिए जो धार्मिक हैं या किसी भी धर्म से जुड़े हैं. ऐसे और भी कई शब्द हैं जिनसे आप लोग गाने बना सकते हैं. इसलिए किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.'

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3Ejy9Sz

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]