Post Page Advertisement [Top]

Happy Birthday Manish Malhotra: मनीष मल्होत्रा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. 30 साल से ज्यादा समय से मनीष फैशन के आईकॉन बने हुए हैं. मनीष ने साल 1990 में आई फिल्म स्वर्ग के जरिए सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी थी. इस फिल्म के कॉस्ट्यूम्स ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसके बाद मनीष को एक के बाद एक फिल्में मिलती गईं. अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर मनीष ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है. आज भारत से लेकर यूरोप और अमेरिका जैसे बड़े देशों में मनीष के कपड़ों की डिमांड आसमान छूती है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/OrPLhd5

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]