Post Page Advertisement [Top]

शादी के बाद से ही राखी सावंत लगातार चर्चा में हैं. राखी सावंत के पति आदिल खान भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब राखी सावंत के हनीमून का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह वीडियो आदिल खान से गलती से साझा हो गया है. दरअसल पैपराजी से बात करते हुए राखी ने अपने पति से गिफ्ट्स का वीडियो दिखाने को कहा था. जब आदिल ने वीडियो चलाया तो गलती से हनीमून का वीडियो प्ले हो गया. इस वीडियो में फूलों से सजा बिस्तर भी नजर आ रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UVkC9qj

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]