Post Page Advertisement [Top]

मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया में लीड एक्टर्स ​फिल्म को सफल बनाने में अहम होते हैं, उतने ही महत्वपूर्ण अन्य सह कलाकार भी होते हैं. कई बार ऐसे उदाहरण भी देखने को मिलते हैं, जब साइड एक्टर्स कमाल कर जाते हैं और उनके ​ही किरदारों की चर्चा होती है. ऐसे ही एक कलाकार हैं दीपक डो​बरियाल. दीपक ने अपने किरदारों से फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बना ली है. एक वक्त था, जब उनके पापा नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग करें. आइए, इनके कॅरियर पर बात करते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ecSwxki

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]