Post Page Advertisement [Top]

पिछले कुछ बरसों मे बॉलीवुड इंडस्ट्री में न के बराबर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं. 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'पठान' कुछ चुनिंदा हिंदी फिल्में हैं, जो ऑरिजनली बनीं और हिट हुई. अजय देवगन की 'भोला' (Bholaa) बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, यह तेलुगु फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक थी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'कठपुतली' को ऑडियंस से मिला जुला रिस्पांस मिला. यह भी एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. रीमेक सिर्फ हाल के दिनों की बात नहीं है. पहले भी बॉलीवुड में रीमेक चलन रहा है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/83GmuSz

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]