Post Page Advertisement [Top]

जब बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे एक शानदार जीवन और ढेर सारी फैन फॉलोइंग का प्यार पाते हैं. हालांकि, उनका स्टारडम एक पत्ते पर ओस की बूंद की तरह नाजुक होता है जो एक झटके में अर्श से फर्श पर आ सकता है. इसमें थोड़ा सा भी बैलेंस डगमगाया कि उनके करियर में विनाशकारी गिरावट का कारण बन सकता है. इनमें से सबसे ज्यादा समस्या तब खड़ी हो जाती है जब आप किसी कानूनी मामले में फंस जाते हैं और फिर कोर्ट केस आपका अधिक समय लेते हैं. लिहाजा आप अपने करियर में चाहकर भी बेहतर नहीं कर पाते और फिर नीचे आ गिरते हैं. आपको बता दें कि कई अभिनेता खुद को मुकदमों में उलझा हुआ पाते हैं, जो या तो एक बौद्धिक संपदा का मुद्दा (intellectual property issue) है, एक ऐसा मुद्दा है जो फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या मारपीट और यौन उत्पीड़न जैसे व्यक्तिगत कदाचार को उजागर करता है. जहां कुछ अभिनेता निर्दोष निकलते हैं, वहीं अन्य को इसके परिणाम भुगतने पड़ते हैं. यहां उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिनका कानूनी परेशानियों के कारण करियर बर्बाद हो गया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/7VksyJX

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]