Post Page Advertisement [Top]

जया बच्चन अब भले ही लोगों को अड़ियल या अग्रेसिव लगती हों, लेकिन स्क्रीन पर वह बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर दिखी हैं. हर रोल में उन्होंने जान डाली है. वह जितनी खूबसूरत हैं और उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी रही हैं. यह एक ऐसा गाना है, जिसमें जया की चुलबुली अदाएं देखने को मिल रही हैं. हीरो रणधीर कपूर ने मना रहे हैं. वो नखरे कर रही हैं. उनकी अदाएं दिल जीत रही हैं. गाने का नाम 'ये जवानी हे दीवानी' है. यह गाना साल 1972 में आई फिल्म 'जवानी दीवानी' का गाना है.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/xXeMF1w

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]