बीते दिनों खबर आई थी कि 2005 में आई फिल्म भूल भुलैया में लीड ऐक्टर का रोल करने वाले हैं। अब खबर है कि फिल्म में फीमेल लीड के लिए को लिया गया है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनीस बज्मी और प्रड्यूसर हैं भूषण कुमार। बता दें कि इसी फिल्ममेकर जोड़ी ने कबीर सिंह में साथ काम किया था और उसमें भी कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर के ऑपोजिट काम किया था। फिल्म से जुड़े सोर्सेज की मानें तो फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। फिलहाल प्री-प्रॉडक्शन चल रहा है, शेड्यूल के आसपास ही रीडिंग सेशंस चलेंगे। कास्ट के बारे में कई कयास लगाए जाने के बाद फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, इसमें कार्तिक आर्यन भगवा कपड़ों में नजर आए थे। इसके पहले से ही कार्तिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे थे कि कुछ इंट्रेस्टिंग आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी। भूल भुलैया के सीक्वल के अलावा कियारा आडवाणी एक और हॉरर कॉमिडी में नजर आएंगी, जिसका टाइटल है लक्ष्मी बम। फिल्म में उनके ऑपोजिट अक्षय कुमार होंगे। वहीं कार्तिक ने फिल्म पति पत्नी और वो का लखनऊ शेड्यूल पूरा किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32PnfBS

No comments:
Post a Comment