Post Page Advertisement [Top]

सुष्मिता सेन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हैं और लगातार अपने हॉलिडे की तस्वीरें और विडियो पोस्ट कर रही हैं। मालदीव वकेशन की कुछ और लेटेस्ट तस्वीर और विडियो उन्होंने पोस्ट किया है, जिसमें समंदर किनारे सुष्मिता पोज़ देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सुष्मिता ऑरेंज और ब्लैक कलर के बीच वेयर में समंदर किनारे खड़ी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि यह उनकी बेटी आलिया सेन ने खींची है, जो एक टैलंटेड फटॉग्रफर है। (देखें विडियो, कैसे हुई है दोनों की मुलाकात) वैसे, सुष्मिता इन दिनों रोहमन शॉल के सआथ अपने रिलेशनशिप की वजह से भी काफी चर्चा में हैं। हाल ही में सुष्मिता के कमबैक की भी खबरें आई हैं और कहा जा रहा है कि वह इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं ताकि फिल्म के लिए वह हां कह सकें। आखिरी बार सुष्मिता बंगाली फिल्म 'निर्बाक' में नजर आई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32Xv5th

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]