बॉलिवुड में सभी लोग जानते हैं कि जाने-माने प्रड्यूसर और डायरेक्टर अपने फिल्मों की सफलता को कितना इंजॉय करते हैं। वैसे करण अपनी असफलताओं पर भी खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं। वैसे करण के डायरेक्शन और प्रॉडक्शन में बनने वाली फिल्में ज्यादातर हिट हो जाती हैं लेकिन कुछ फिल्में फ्लॉप भी साबित हुई हैं। इस लिस्ट में हालिया फिल्म है ''। करण ने यह माना है कि यह फिल्म उनकी सबसे ज्यादा महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थी लेकिन यह दर्शकों को पसंद नहीं आई। जब इसके बारे में उनसे बात की गई तो करण ने कहा, 'हमने एक ऐसी फिल्म रिलीज की जो पूरी दुनिया के लिए बेहद बुरी थी। यह हमारी बड़ी असफलता थी। सिनेमा में इस समय राइटर्स सबसे ज्यादा ताकतवर होते हैं। हम एक ऐसी इंडस्ट्री में है जिसमें राइटर्स को पूरा श्रेय दिया जाता है।' करण ने आगे कहा, 'ऑडियंस आपके पास तब आती है जब आप उसे स्ट्रॉन्ग कॉन्टेंट देते हैं। अगर आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है तो निश्चित तौर पर आपने ऑडियंस को कुछ गलत ही दिया है।' बता दें कि करण जौहर अपने डायरेक्शन में बनने वाली अगली फिल्म '' की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में , , करीना कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OlA4Qp

No comments:
Post a Comment