Post Page Advertisement [Top]

सलमान खान उन ऐक्टर्स में से एक हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी स्ट्रॉन्ग हैं। ये फैन्स न सिर्फ इंडिया में बल्कि दूसरे देशों में भी मौजूद हैं। दबंग खान को लेकर फैन्स के बीच कैसी दीवानगी है इसका छोटा सा सबूत सोशल मीडिया पर सामने आए विडियो में दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर सामने आए विडियो में एक महिला अपनी कार में बैठकर विडियो बनाती दिख रही है, उसके बगल से गुजर रही रेंज रोवर कार में सलमान खान दिखाई दे रहे हैं, जो मुस्कुराते हुए बड़े प्यार से फैन्स की ओर वेव करते नजर आए। सलमान को ग्रीट करता देख फैन्स जोर से चिल्लाती सुनाई देती हैं। इसके बाद ऐक्टर की कार उनकी कार से आगे निकल जाती है। विडियो बना रही फैन्स जिस भाषा में बोलती सुनाई दे रही हैं, उससे साफ है कि यह इंसिडेंट विदेश का है। विडियो को शेयर करते हुए एक फैन ने सलमान के चेहरे पर दिखे प्यारे एक्सप्रेशन्स को लेकर वजह तलाशने की कोशिश की। उसने कहा कि जरूर कार में कोई बच्चा होगा जिसे देख सलमान इस तरह से वेव किया। दरअसल, सलमान का बच्चों से खास लगाव रखते हैं। वे उनके साथ खेलते और मस्ती करते अक्सर कैमरे में कैद होते हैं, शायद यही वजह है कि फैन ने इस तरह का अंदाजा लगाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' दिसंबर में रिलीज होने वाली है। जानकारी के अनुसार फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर को मूवी 'हाउसफुल 4' के साथ रिलीज किया जाएगा। वहीं इसके बाद सलमान 'किक 2' की शूटिंग स्टार्ट कर सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V6eAZ5

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]