'साहो' को भले ही क्रिटिक्स का नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला हो और ऑडियंस ने भी मिक्स्ड रिऐक्शन दिया हो, लेकिन यह ऐक्शन पैक्ड मूवी वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में 400 करोड़ रुपये के कलेक्शन के नजदीक पहुंच गई है। अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इसके चलते प्रभास भी इंडस्ट्री के हाइएस्ड पेड ऐक्टर बन गए हैं। पहले यह खबर थी कि नेगेटिव रिव्यू के कारण फिल्म 'साहो' के बिजनस पर भी असर पड़ा है। ऐसे में प्रभास को वैसा मेहनताना नहीं मिला जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। हालांकि, अब एक इन्साइडर रिपोर्ट की मानें तो ऐसी खबरें महज अफवाह हैं। एक ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, 'साहो' प्रभास के करियर की बड़ी सक्सेसफुल फिल्म बनी है। इस वजह से उन्हें फीस के तौर पर फायदा भी इतना ज्यादा हुआ है जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। हर दिन के साथ फिल्म की कमाई बढ़ रही है ऐसे में सिर्फ यह सोचा ही जा सकता है कि प्रभास को परफॉर्मेंस फीस कितनी मिली होगी। पोर्टल के इन्साइडर सोर्स ने बताया कि अब शायद प्रभास इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले सितारे बन गए हैं। पढ़ें: वैसे फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी फीस 20 प्रतिशत कम भी की थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म का बजट जब 150 करोड़ से बढ़कर 350 पहुंच गया तो उन्होंने अपनी फीस को कम कर दिया। ऐक्टर ने कहा था कि प्रड्यूसर्स से अगर वह मांगते तो वह उन्हें पूरा अमाउंट देते लेकिन फिल्म का बजट बढ़ने पर मेकर्स पर भी बोझ बढ़ा और ऐसे में फीस को कट करना ही उन्हें सही लगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ANVyNT

No comments:
Post a Comment