और सबसे पॉप्युलर कपल्स में से एक हैं। हालांकि इस समय यह रोमांटिक कपल एक-दूसरे से बहुत दूर है। निक अपने भाइयों के साथ टूर पर गए हुए हैं जहां वह जोनस ब्रदर्स का कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अगली फिल्म '' के प्रमोशन के लिए इंडिया आई हुई हैं। हालांकि इतना दूर रहते हुए भी यह कपल लॉन्ग-डिस्टेंस रोमांस करने के लिए तरीका निकाल ही लेता है। हाल में सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें निक का एक सीक्रेट सामने आ गया है। शनिवार रात निक अपने कॉन्सर्ट से बाहर निकल रहे थे तभी उनके एक फैन ने विडियो बना लिया। विडियो में निक अपनी वाइफ प्रियंका के साथ विडियो चैट करते दिखाई दे रहे हैं। वैसे बता दें कि जल्द ही यह कपल अपनी शादी की पहली ऐनिवर्सिरी सेलिब्रेट करने वाला है। पिछले साल ही दिसंबर के महीने में प्रियंका और निक की शादी हुई थी। प्रियंका की आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' आने वाले 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए प्रियंका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Qid7jl

No comments:
Post a Comment