सुपरमॉडल बेला हदीद ने लंदन फैशन वीक के लिए 24k गोल्ड फेस ट्रीटमेंट करवाया है। हाल ही में 23 वर्षीय मॉडल सिलेब्रिटी ऐस्थेटिशन Mimi Luzon के पास ट्रीटमेंट के लिए पहुंचीं। बता दें, Mimi के पास Kaia Gerbe, इरिना और अलेस्सांद्रा अम्ब्रोसियो जैसे सिलेब्स पहुंचते हैं। Mimi ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन विडियो भी शेयर किया है जिसमें बेला ट्रीटमेंट कराती नजर आ रही हैं। किसलिए डिजाइन किया गया यह ट्रीटमेंट? इस इनोवेटिव ट्रीटमेंट को डिजाइन किया गया है ताकि चेहरे पर तुरंत ग्लो बढ़ जाए। इसके साथ ही हाइड्रेशन को रीस्टोर किया जा सके, खासतौर पर लंबी फ्लाइट्स के बाद। बेला ने दान किए थे पौधे बात करें बेला की तो पिछले उन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 600 पौधे दान करने का निर्णय लिया था। उन्होंने यह फैसला अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए की गई विमान यात्राओं से उत्सर्जित कार्बन डाईऑक्साइड की भरपाई के लिए किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HFhpKs

No comments:
Post a Comment