Post Page Advertisement [Top]

जब से कबीर खान ने यह घोषणा की है कि वह साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म बना रहे हैं तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। टीम के अन्य सदस्यों के फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुके हैं अब फिल्म '83' से दीपिका पादुकोण का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें वह कपिल देव की वाइफ रोमी देव की भूमिका में दिखाई देंगी। दीपिका पादुकोण हर किरदार को बखूबी अपने भीतर उतराने में जानी जाती हैं। इस पोस्टर को देखकर भी आप ऐसा कहेंगे क्योंकि रियल लाइफ कपल दीपिका-रणवीर की जोड़ी कपिल और रोमी के रूप में बेहतरीन दिख रही है। इस किरदार में दीपिका पादुकोण रोमी देव की तरह शॉर्ट हेअरस्टाइल में भी दिख रही हैं। फिल्म के बारे में दीपिका ने कहा, 'भारत के खेल के इतिहास में 1983 में वर्ल्ड कप जीतना सबसे महत्वपूर्ण घटना है और ऐसे फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा बना मेरे लिए गर्व की बात है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक पेशेवर पति की महत्वाकांक्षाओं में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है। ऐसी महिला अपने पति के सपनों को खुद के सपनों से आगे रखती है।' फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क, जतिन सर्ना, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, धैर्य कर्वा, निशांत दहिया और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HxKBTX

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]