इस समय बॉलिवुड में सबसे ज्यादा बिजी सितारों की बात की जाए तो अक्षय कुमार के बाद शायद का नाम ही आएगा। सलमान लगातार एक बाद एक फिल्में कर रहे हैं और इस समय वह '' की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' घोषणा पहले ही कर चुके हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान जल्द ही अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इस नई फिल्म की घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि सलमान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की केवल 7 दिन की शूटिंग बची है और 'दबंग 3' के उम्मीद के मुताबिक नहीं चलने के कारण सलमान पर ड्रिस्टीब्यूटर्स का काफी प्रेशर है। कहा जा रहा है कि ड्रिस्टीब्यूटर्स को खुश करने के लिए वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म हो सकती है जिसमें काम करने के लिए सलमान पहले ही करने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। बता दें कि प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान एक बार फिर 'भारत' की अपनी को-स्टार दिशा पाटनी के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वैसे सलमान की 'किक 2' का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2wv0GHF

No comments:
Post a Comment