2017 में डेविड धवन ने अपनी फिल्म 'जुड़वा' (1997) की रीमेक बनाई थी। उस वक्त डेविड ने इस बात का खयाल रखा था कि सलमान खान रीमेक में एक छोटा रोल करें। सच कहें तो जब फिल्म के आखिरी के 5 मिनट जिसमें सलमान खान वरुण धवन के साथ डांस करते दिखते हैं, वही फिल्म का हाइलाइट था। राइटर ने कही यह बात अब कॉमिडी किंग डेविड अपनी फिल्म '' का रीमेक लेकर आ रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि गोविंद इस फिल्म में स्पेशल रोल में नजर आएंगे क्योंकि वह ओरिजिनल फिल्म में थे। हालांकि राइटर फरहाद सामनी ने बताया कि गोविंदा का फिल्म में कैमियो होने का कोई स्कोप नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि वे चाहते हैं कि गोविंदा आएं। यह फिल्म एक तरह से उनके लिए नजराना है लेकिन उनके स्पेशल रोल पर कोई बात नहीं हुई। फैंस में एक्साइटमेंट फिल्म पर बात करें तो इसमें सारा अली खान और वरुण धवन लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर दोनों ऐक्टर्स काफी एक्साइटेड हैं। दोनों 'हुस्न है सुहाना' और 'तुझे मिर्ची लगी' जैसे गानों में थिरकते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3azt1vj

No comments:
Post a Comment