Post Page Advertisement [Top]

के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार है। कई देश में लॉक डाउन है। वायरस से सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग घरों में सिमटे हुए हैं। इस बीच ब्रिटिश ऐक्ट्रेस और स्टार ने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनके देश में भी थाली और ताली पिटते हुए दिखाया गया है। बता दें कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपील के बाद 22 मार्च को ही देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार लोगों के लिए थाली और ताली बजाकर उनका अभिवादन किया था। एमा ने जो विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें तालियों, थालियों और घंटियों की आवाज से गुंजायमान है। किसी एक कॉलोनी में यह रात का दृश्य है। चारों तरफ दुधिया रोशनी के बीच ये आवाज उन लोगों के लिए है, जो इस मुसीबत की घड़ी में देश के कोरोना पीड़ित लोगों की रक्षा के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सरकार की भी तारीफ इस विडियो को शेयर करने के साथ एमा ने अपने देश और वहां की सरकार की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसे देश में हूं जहां सबकी मदद की जा रही है। इससे पहले एमा ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फैंस से की यह अपील इस तस्वीर में हैरी पॉटर स्टार ने अपने फैंस से कहा था वह अपनी दादी, मम्मी और परिवार के लिए अपने घर पर रुकी हैं। वह बाहर नहीं निकल रही हैं। उन्होंने फैंस से अपील की थी कि वे भी खुद और देश की सुरक्षा में बाहर ना निकलें और कोरोना पर विजय के लिए सहायक बनें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yfcLla

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]