Post Page Advertisement [Top]

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' आज रिलीज़ हो रही है और जहां दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, वहीं अब दिल्ली और यूपी के कई थिअटरों में इसे नहीं दिखाए जाने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह सलमान खान और अक्षय कुमार बताए जा रहे हैं। जी हां, ऐसा लग रहा है कि बॉलिवुड के दो सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच बॉक्स ऑफिस तक पहुंचने से पहले ही जंग शुरू हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने अपने ट्वीट में इशारा कुछ ऐसा ही किया है कि सलमान खान और अक्षय कुमार के बीच जंग की शुरुआत टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' से हो चुकी हैं। यदि आप सिंगल स्क्रीन थिअटर में 'बागी 3' देखने का प्लान कर बैठे हैं तो आपको मायूस होना पड़ सकता है। टाइगर की फिल्म से हो चुका है जंग का ऐलान दरअसल कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की यह ऐक्शन फिल्म 'बागी 3' दिल्ली-यूपी में कई सिंगल थिअटर और कुछ मल्टीप्लैक्स में भी रिलीज़ नहीं हो रही है। चलिए, बताते हैं कि ऐसा आखिर हो क्यों हो रहा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस साल ईद पर सलमान खान की 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' की टक्कर होने जा रही है और दोनों स्टार्स इसे लेकर कूल नजर आ रहे हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों इसे लेकर जितने बिंदास दिख रहे हैं, मामला इतना हल्का है नहीं। मशहूर ट्रेड ऐनालिस्ट ने अपने ट्वीट में बताया है कि स्क्रीन पाने की जंग दोनों फिल्मों में शुरू हो चुकी है और यह शुरुआत टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' से ही हो गई है। कहा जा रहा है कि 'बागी 3' के प्रड्यूसर की ओर से करीब 50 सिंगल स्क्रीन थिअटर्स को इस फिल्म के प्रिंट्स नहीं दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि प्रड्यूसर ने इस साल ईद पर अक्षय कुमार के लिए स्क्रीन्स सुरक्षित करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। पहले 'लक्ष्मीबम' का हो कॉन्ट्रैक्ट नहाटा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली और यूपी में करीब 50 सिंगल स्क्रीन सिनेमा और कई मल्टीप्लैक्स एसएस सिनेमा का ही कंट्रोल है, जहां 6 मार्च से रिलीज़ होने वाली फिल्म बागी 3 नहीं दिखाई जाएगी। Fox चाहता है कि इस ईद पर SS लक्ष्मीबम के सभी शोज़ के कॉन्ट्रैक्ट साइन करे और फिल्म राधे का कोई शो न हो। सलमान खान और अक्षय कुमार के हीच जंग की शुरुआत हो चुकी है?' क्लैश पर अक्षय दिखे नरम हालांकि, हाल ही में अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'राधे' से क्लैश पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यह उनके करियर का कोई पहला क्लैश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि बॉलिवुड में इतनी ज्यादा फिल्में हर साल रिलीज़ होती है, जिसके लिए शुक्रवार काफी कम पड़ते हैं, ऐसे में क्लैश होने तो तय हैं और चर्चा तब और ज्यादा होती है जब दांव पर दो बड़ी फिल्में होती हैं, लेकिन यह नैचरल भी है। इस क्लैश पर बोल चुके हैं सलमान इससे पहले सलमान खान भी इस क्लैश के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने ने मुंबई मिरर से कहा था कि ईद पर अधिक फिल्मों की रिलीज का स्कोप होता है। उनके मुताबिक, ऑडियंस यह तय करती है कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऑडियंस को फिल्म पसंद आती है तो वे देखेंगे और उन्हें नहीं पसंद आती है तो वे फेस्टिव डेट पर उसे नहीं देखेंगे। राघव लॉरेंस की 'लक्ष्मी बम' साउथ इंडियन फिल्म 'कंचना' की रीमेक है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। दूसरी तरफ 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई' प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म है, जिसमें दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखेंगे। 6 मार्च को हो रही रिलीज टाइगर की यह फिल्म 'बागी 3' साजिद नाडियाडवाला प्रॉडक्शन में बनी है और अहमद खान ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म आज 6 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32Wjvji

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]