Post Page Advertisement [Top]

ऑस्कर विजेता भारत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ने गुरुवार को यह घोषणा की है कि उन्होंने इस साल का अपना नॉर्थ अमेरिका का म्यूजिक टूर के कारण टाल दिया है। रहमान ने यह जानकारी अपने फैन्स को ट्विटर पर दी है। पूरी दुनिया की तरह वायरस अमेरिका में भी इस समय काफी फैल रहा है और वहां कई राज्यों और शहरों में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। रहमान ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सेल्फ-आइसोलेशन की सलाह देते हुए ट्वीट किया, 'मेरा म्यूजिक अपने पूरी दुनिया के फैन्स के साथ शेयर करने से ज्यादा महत्वपूर्ण बात मेरे लिए कोई और नहीं है। दुर्भाग्यवश, यह ऐसा वक्त है जबकि हमें अपने घर पर अपने परिवारों के साथ रहना चाहिए। और यही आपके, मेरे फैन्स, मेरी फैमिली और मेरे बैंड के स्वास्थ्य और भलाई के लिए जरूरी है।' रहमान का यह म्यूजिक इवेंट अप्रैल और मई में होना था। उन्होंने यह भी कहा कि यह टूर अगले साल तक के लिए टाला जा रहा है। उन्होंने अपने अमेरिकी फैन्स से वादा किया है कि इसके बारे में जरूर जानकारी देंगे। उन्होंने लिखा, 'मैं अपना अप्रैल और मई का नॉर्थ अमेरिका का टूर अगले साल तक के लिए टाल रहा हूं। उस समय हम एक बार फिर एक साथ आकर अपना म्यूजिक शेयर करेंगे। मैं निश्चित तौर पर समय-समय पर आपको इसकी जानकारी दूंगा और मैं सभी के बेहतर स्वास्थय और सुरक्षा की कामना करता हूं।' बता दें कि इससे पहले भी कई इंटरनैशनल स्टार्स अपने इवेंट और कॉन्सर्ट्स कोरोना वायरस के कारण रद्द कर चुके हैं। हॉलिवुड के साथ ही बॉलिवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है और सारी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। ज्यादातर हॉलिवुड और बॉलिवुड स्टार्स ने खुद को घरों में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर रखा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QQuohH

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]