Post Page Advertisement [Top]

सुशांत सिंह राजपूत केस की FIR में रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद से कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब धीरे-धीरे सुशांत के दोस्त और उनके यहां काम करने वालों के भी बयान आ रहे हैं जो कहीं न कहीं रिया के खिलाफ हैं। रिया के साथ 'जलेबी' में काम कर चुकीं काजोल त्यागी ने भी उनके वीडियो पर कुछ ऐसा ही लिखा है।

सुशांत की दोस्त क्रिस्सन बरैटो ने इस पर कॉमेंट किया था कि कैसे रिया ने उनको दोस्तों से अलग कर दिया था। क्रिस्सन के कॉमेंट पर काजोल त्यागी ने भी कॉमेंट किया है। काजोल ने लिखा है, क्रिस्सन मुझे आप पर गर्व है कि आपन ये कॉमेंट किया। 'जलेबी' रीशूट होने से पहले मैं इसका हिस्सा थी और इनके साथ कुछ हफ्तों के लिए शूट पर गई थी और मुझे याद है रिया कितनी निगेटिविटी बिखेरने वाली थी। सच में। वीडियो में भी इसने हाथ फोल्ड कर रखे हैं ताकि बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट भी न समझ पाएं? बिल्कुल साफ है कि ये दुखी होने का नाटक कर रही है।

सुशांत की दोस्त क्रिस्सन ने लिखा था कि कैसे सुशांत की जिंदगी में आने के बाद रिया ने सबको उनसे दूर किया। उन्होंने लिखा है कि सच सामने आएगा हम इसका वादा करते हैं।

बता दें कि क्रिस्सन ने रिया के बारे में कॉमेंट करने के बाद ये भी लिखा था कि जैसे सुशांत को मारा गया। ये लोग उन्हें भी मार सकते हैं। क्रिस्सन ने लिखा कि वह कभी खुद को नहीं मारेंगी।



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PfKiB5

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]