Post Page Advertisement [Top]

के पिता केके सिंह के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उनके सपॉर्ट में खुलकर आईं लगातार मीडिया से बात करके सारे सवालों के जवाब दे रही हैं। हाल में हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ से बात करते हुए अंकिता ने बताया कि आखिर वह सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंची थीं और सुशांत की वायरल हुई तस्वीरों से उन्हें कितनी तकलीफ हुई थी। अंकिता ने कहा कि उन्हें बेहद तकलीफ हुई थी जब सुशांत की आखिरी तस्वीरें इस तरह इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। उन्होंने कहा कि यह केवल उनके लिए नहीं बल्कि सुशांत की फैमिली के लिए भी बेहद दुखदायी था। सुशांत के नजदीकी लोग इन तस्वीरों को देखकर काफी आहत हुए थे। सुशांत और अंकिता लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और लिव-इन में रहते थे। भले ही बात में दोनों अलग हो गए हों लेकिन फिर भी अंकिता की सुशांत और उनकी फैमिली से अच्छी बॉन्डिंग थी। अंकिता ने आगे कहा कि सुशांत के मुंबई में हुए अंतिम संस्कार में नहीं जाने की फैसला उनका खुद का था क्योंकि उन्हें पता था कि वह इस हालत में सुशांत को नहीं देख सकती थीं। बता दें कि सुशांत के बारे में बात करते हुए अंकिता ने पहले भी कहा था कि वह काफी ब्राइट पर्सनैलिटी वाले इंसान थे जो परेशान तो हो सकते हैं लेकिन कभी डिप्रेशन में नहीं आते हैं। अंकिता ने यह बात तब बोली थी जबकि शुरू से कहा जा रहा है कि सुशांत काफी डिप्रेशन में चल रहे थे। इस बीच बिहार पुलिस ने मुंबई में अपनी जांच तेज कर दी है और वह लगातार सुशांत से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30l9pIS

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]