सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत के 3 दिन पहले सारे स्टाफ को सैलरी दी थी। अब रिपोर्ट्स हैं कि मरने के एक दिन पहले सुशांत अपने लोनावला फार्महाउस के डॉग्स के लिए फंड ट्रांसफर करके गए थे। वहां उनके 3 पेट्स अमर, अकबर और एंथनी की देखभाल करने वाले रईस ने ये जानकारी दी है।Sushant Singh Rajput के लोनावला फार्महाउस के केयर टेकर का कहना है कि सुशांत ने मौत के एक दिन पहले अपने डॉग्स के लिए फंड ट्रांसफर किया था। अगले दिन सूइसाइड की खबर देख उन्हें यकीन नहीं हुआ।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत के 3 दिन पहले सारे स्टाफ को सैलरी दी थी। अब रिपोर्ट्स हैं कि मरने के एक दिन पहले सुशांत अपने लोनावला फार्महाउस के डॉग्स के लिए फंड ट्रांसफर करके गए थे। वहां उनके 3 पेट्स अमर, अकबर और एंथनी की देखभाल करने वाले रईस ने ये जानकारी दी है।
फार्महाउस शिफ्ट होना चाहते थे सुशांत

रईस ने आईएएनएस को बताया, 14 जून की दोपहर को मैंने टीवी में देखा कि सुशांत सर ने सूइसाइड कर लिया और पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। एक दिन हले ही उन्होंने मेरे अकाउंट में अमर, अकबर और एंथनी की देखभाल के लिए पैसे ट्रांसफर किए थे। रईस ने ये भी बताया कि सुशांत फार्महाउस में शिफ्ट होकर ऑर्गेनिक खेती की प्लानिंग कर रहे थे।
यूरोप ट्रिप के बाद 2 महीने नहीं आए सुशांत

रईस बताते हैं, सुशांत सर फ्रीक्वेंटली फार्महाउस आते थे। वह 2019 में यूरोप ट्रिप के बाद ठीक नहीं थे तो वह करीब 2 महीने फार्महाउस पर नहीं आए थे। 2018 में उन्होंने फार्म रेंट पर लिया था। एक साल बाद जब कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल का टाइम आया तो वह इसे खरीदना चाहते थे। वह फार्महाउस में हमेशा के लिए शिफ्ट होने का प्लान बना रहे थे और इस जगह को उसी हिसाब से तैयार किया जा रहा था। अग्रीमेंट मई 2020 को ही खत्म हो गया थे लेकिन सर ने जून और जुलाई का अडवांस पेमेंट कर दिया था।
अखिरी बार फरवरी में आए थे सुशांत

सुशांत आखिरी बार फार्महाउस कब आए थे, इस पर केयरटेकर ने बताया कि वह मार्च के बाद यहां 2-3 महीने रहने का प्लान बना रहे थे लेकिन फिर ऐसा नहीं हो पाया। रईस बताते हैं, रिया या उनके पिता के बर्थडे जैसे खास मौके फार्महाउस पर सेलिब्रेट किए जाते थे। आखिरी बार वह यहां जनवरी और फरवरी में आए थे। जनवरी में सुशांत सर रिया के साथ बर्थडे मनाने आए थे। उनके साथ सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और कुछ दोस्त थे। फिर सुशांत सर फरवरी में आए थे। उस वक्त उनके साथ दीपेश सावंत, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और एक केशव नाम का कुक था। उनकी मार्च ट्रिप कैंसल हो गई थी।
अडॉप्शन के लिए तैयार हैं अमर, अकबर और एंथनी

केयर टेकर ने बताया, जनवरी ट्रिप के दौरान वह पवना के एक आइलैंड पर भी गए थे जहां श्रुति के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने बताया कि अमर, अकबर और एंथनी अभी भी फार्महाउस पर हैं और अडॉप्शन का इंतजार कर रहे हैं।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A day before he died, actor <a href="https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SushantSinghRajput</a> had transferred funds to Raees, the caretaker of his Lonavala farmhouse, for regular expenses of Amar, Akbar and Anthony, the three pet Rottweilers he kept at the place.<a href="https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajputDeathCase?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SushantSinghRajputDeathCase</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajputCase?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SushantSinghRajputCase</a> <a href="https://t.co/c4w1ixNSIa">pic.twitter.com/c4w1ixNSIa</a></p>— IANS Tweets (@ians_india) <a href="https://twitter.com/ians_india/status/1302241501133455361?ref_src=twsrc%5Etfw">September 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/327tBz3

No comments:
Post a Comment