हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करके सुर्खियों में हैं। मुंबई पुलिस के खिलाफ किए गए पोस्ट की वजह से भी वह सुर्खियों में आ गई हैं। पॉलिटीशन ने रीसेंटली एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत को 'हरामखोर लड़की' कहा था। कंगना ने इसका जवाब दिया है। कहां गए असहिष्णुता पर बहस करने वाले संजय राउत के बयान पर कंगना ने ट्वीट किया है, 2008 में मूवी माफिया ने मुझे सायको घोषित कर दिया, 2016 में मुझे पीछा करने वाली चुड़ैल, 2020 में महाराष्ट के मंत्री ने पब्लिकली हरामखोर लड़की का टाइटल दे दिया, क्योंकि मैंने कहा कि एक मर्डर के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस कर रही हूं, अब असहिष्णुता पर बहस करने वाले योद्धा कहां गए? कंगना ने दिया था चैलेंज इससे पहले कंगना ने ट्वीट किया था कि लोग उन्हें मुंबई न आने की धमकी दे रहे हैं और वह आकर रहेंगी। कंगना का ट्वीट था, मैं देख रही हूं कि लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। मैंने फैसला किया है कि आने वाले हफ्ते में 9 सितंबर को मैं मुंबई आऊंगी, मैं मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। दिया मिर्जा ने कहा, मांगे माफी संजय राउत के बयान के बाद ऐक्ट्रेस दिया मिर्जा ने उनसे मांग की है कि वह ऐसी भाषा इस्तेमाल करने के लिए कंगना से माफी मांगें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZakKKV

No comments:
Post a Comment