अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष के सपोर्ट में आई हैं। पायल ने अनुराग पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया है। अब कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनुराग खुद एक बच्चे के साथ गलत व्यवहार करने की बात कर रहे हैं। कंगना ने लिखा, अनुराग को सुनिए कंगना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, मैंने भावनात्मक गिद्ध/सूइसाइड गैंग की बात की थी जिन्होंने SSR की हत्या की और मुझे भी अपनी जान लेने की ओर धकेला, कई लोग पूछते हैं कि वे दूसरे के साथ क्यों ऐसा करते हैं? अनुराग को सुनिए, वह बता रहे हैं कि कैसे एक बच्चे को मोलेस्ट करते थे, ये वे लोग हैं जो हर्ट कर रहे हैं लेकिन उन्हें लगता है कि दूसरों को हर्ट करना ही जवाब है। बच्चे को पीटते फिर गले लगाकर रोते भी थे ट्विटर पर यह वीडियो किसी यूजर ने शेयर किया है। कंगना ने इसको शेयर किया है। अनुराग इसमें बता रहे हैं कि वह कैसे बच्चे को किनारे ले जाकर उसे थप्पड़ मारते थे। हालांकि बाद में वह बच्चे को गले लगाते और उस बच्चे के सामने रोते भी थे। अनुराग ने बताया- मैं खुद पर बहुत शर्मिंदा था अनुराग बताते हैं कि वह सीनियर थे। उनके अंदर गुस्सा था। क्लास में एक छोटा लड़का था, वह उसके साथ वही बर्ताब करते थे जो उनके साथ किया गया था। वह बता रहे हैं, मैं उस बच्चे को किनारे ले जाता था फिर थप्पड़ लगाता था। जब वह डर जाता तो मैं उसे गले लगाता और उससे कहता था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। उन्होंने बताया कि ये बच्चा जब 2-3 महीने में कन्फ्यूज हो गया कि उसके साथ क्या हो रहा है तो उसने अपने पैरंट्स को चिट्ठी लिख दी। उसके माता-पिता मेरे घर के सामने आकर खड़े हो गए और पूछने लगे कि कहां है वह लड़का। वे उसके साथ खड़े थे। मैं खुद पर बहुत शर्मिंदा था। उस वक्त मुझे वो चीजें नहीं समझ आ रही थीं। मुझे प्रिंसिपल के पास ले जाया गया और मैंने उनसे कहा कि मैं इस लड़के से प्यार करता हूं। उस उम्र में मुझे किसी ने नहीं समझाया। मैं ऐसे ही बड़ा हुआ था और मुझे लगा कि अब मैं दूसरों के साथ ऐसा कर सकता हूं। मुझे नहीं पता था कि सेक्शुऐलिटी क्या है? बता दें कि अनुराग पहले बता चुके हैं कि बचपन में उनको एक व्यक्ति ने मोलेस्ट किया था, वह इसी पर बोल रहे थे कि उन पर इसका क्या असर हुआ था। पायल घोष के साथ हैं कंगना रनौत कंगना ने पायल का सपोर्ट किया था और ट्वीट किया था, हर आवाज मायने रखती है। साथ में मीटू और अरेस्ट हैशटैग्स भी थे। हालांकि अनुराग कश्यप खुद पर लगे सारे आरोपों से इनकार कर चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kGPKKG

No comments:
Post a Comment