Post Page Advertisement [Top]

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता अपने भाई के लिए लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की मांग करती रही हैं। इस बार उन्होंने सुशांत की फिल्म केदारनाथ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पिट्ठू बनकर अपनी पीठ पर सवारी ढोते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने एक बड़ी बात भी कही है। दरअसल श्वेता ने केदारनाथ की इस झलक के साथ एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुशांत अपने जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। श्वेता ने इस तस्वीर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की है कि वह कैसे अपने किसी भी काम को अपना 100% दिया करते थे। दरअसल फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत अपनी पीठ पर सारा जितना वजन लेकर ही वर्कआउट किया करते थे ताकि फिल्म में अपने किरदार को नैचरल तरीके से जिया जा सके। सुशांत की इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है, 'भाई ने जो कुछ किया, उसमें अपना 100% दिया। अब जस्टिस और बदलाव भी 100% होगा। भरोसा है।' #JusticeforSushantSingRajput इस वक्त सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच बॉलिवुड में ड्रग्स वाले एंगल पर की जा रही है। एनसीबी की जांच में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में लिप्त होने की खबर सामने आने के बाद बॉलिवुड के कई और नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं। रिया इस वक्त ड्रग्स केस में भायखला जेल में हैं और 6 अक्टूबर तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2G0JFtK

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]