बीते कई दिनों से किसी न किसी विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। इस बीच उनका महाराष्ट्र सरकार से भी 'पंगा' हो चुका है। वह लगातार ट्वीट्स और इंटरव्यू के जरिये इंडस्ट्री के साथियों, महाराष्ट्र पुलिस और शिव सेना पर वार कर रही हैं। अब गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि भले वह लड़ाकू लगती हैं लेकिन वह झगड़ा शुरू नहीं करतीं। ' मैंने कभी नहीं शुरू की लड़ाई' कंगना ने ट्वीट किया है, मैं भले ही लड़ाकू व्यक्ति लगूं लेकिन यह सच नहीं है, मेरा रेकॉर्ड है कि मैंने कभी लड़ाई शुरू नहीं की, अगर कोई मुझे गलत साबित कर दे तो ट्विटर छोड़ दूंगी। मैं कभी झगड़ा शुरू नहीं करती बस हर लड़ाई खत्म करती हूं। भगवान कृष्ण ने कहा था अगर कोई झगड़ने आए तो उसे न नहीं कहना चाहिए। अनुराग कश्यप से भिड़ंत, कहा- मंदबुद्धि रीसेंटली अपने पोस्ट में कंगना अनुराग कश्यप से भिड़ चुकी हैं। कंगना ने ट्वीट किया था, मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं लेकिन सर झुका सकती नहीं। इस पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया था, बस एक तू ही है बहन- इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। बीते कई दिनों से बयानों के चलते चर्चा में कंगना कंगना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के खिलाफ बोल चुकी हैं। उन्होंने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को 'मूवी माफिया' बताया था वहीं आलिया भट्ट और महेश भट्ट को 'नेपोटिजम' के लिए टारगेट कर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण को 'डिप्रेशन का धंधा' चलाने वाली, तापसी, स्वरा और ऋचा चड्ढा को 'बी ग्रेड ऐक्ट्रस' और रीसेंटली उर्मिला मातोंडकर को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' भी कहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33CpwSR

No comments:
Post a Comment