कोरोना के दौरान न्यू नॉर्मल और लॉकडाउन खुलने के बाद या तो बॉलिवुड स्टार्स शूटिंग पर लौट रहे हैं या फिर उनमें से कई हॉलिवुड पर निकल रहे हैं। ऐसे बॉलिवुड स्टार्स की लंबी लिस्ट तैयार हो रही है, जो गोवा की सैर पर निकल रहे हैं। जहां सारा अली खान ने अपना बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट किया वहीं दीपिका अपनी शूटिंगे के लिए गोवा रवाना हुईं। आइए, देखें गोवा में कौन स्टार क्या कर रहे हैं।Bollywood actors fly out to Goa: लॉकडाउन खुलने के बाद बॉलिवुड स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा बनता दिख रहा है। कोई घूमने के लिए तो कोई काम के लिए गोवा रवाना हो रहे हैं।

कोरोना के दौरान न्यू नॉर्मल और लॉकडाउन खुलने के बाद या तो बॉलिवुड स्टार्स शूटिंग पर लौट रहे हैं या फिर उनमें से कई हॉलिवुड पर निकल रहे हैं। ऐसे बॉलिवुड स्टार्स की लंबी लिस्ट तैयार हो रही है, जो गोवा की सैर पर निकल रहे हैं। जहां सारा अली खान ने अपना बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट किया वहीं दीपिका अपनी शूटिंगे के लिए गोवा रवाना हुईं। आइए, देखें गोवा में कौन स्टार क्या कर रहे हैं।
अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करने गोवा पहुंची थीं सारा

सारा अली खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने गोवा गई थीं। गोवा अकेले नहीं बल्कि अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ गई थीं। इस ट्रिप की सारा ने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह साइकलिंग से लेकर पूर का मजा लेती दिख रही थीं। बताया जा रहा है कि सारा अक्टूबर में 'अतरंगी रे' की शूटिंग पर लौटेंगी।
दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं गोवा

इस महीने की शुरुआत में दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के गोवा पहुंचीं। करण जौहर के प्रॉडक्शन में बन रही इस फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। यह शूटिंग पहले श्रीलंका में होनी थी, जो पेंडेमिक की वजह से अब गोवा में हो रही है।
पूरी फैमिली के साथ निकले करण जौहर

लॉकडाउन वाली लाइफ के बाद करण जौहर भी गोवा के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनके दोनों बच्चे और मां हीरू जौहर भी थीं। बताया जा रहा है कि करण जौहर वहां अपने काम के सिसिले में गए। हालांकि, उनका यह बिजनस डेस्टिनेशन फेवरेट हॉलिडे स्पॉट भी बनता दिख रहा है।
नताशा के साथ वरुण धवन भी गोवा में

वरुण धवन भी लॉकडाउन के बाद अपनी लेडी लव नताशा दलाल के साथ गोवा की ओर निकले। वरुण ने नताशा के साथ इस हॉलिडे की तस्वीर भी पोस्ट की। बता दें कि वरुण और नताशा इस साल शादी करने वाले थे लेकिन कोविड की वजह से सारा प्लान चेंज हो चुका है।
ईशान और अनन्या पांडे

हाल ही में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे भी गोवा के लिए निकलते हुए एयरपोर्ट पर दिखे। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्मी 'खाली पीली' के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे। दोनों ने गोवा आउटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33DZoa3

No comments:
Post a Comment