की मौत के बाद चर्चा में आए उनके कथित दोस्त अब सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आए हैं। दरअसल सुशांत की मौत के बाद से संदीप सिंह पर लोग शक जता रहे हैं और उन्हें संदिग्ध बता रहे हैं। संदीप सिंह ने खुद पर लगाए जा रहे अंदाजों और सुशांत की मौत के बारे में खुद से जुड़ी अफवाहों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। इसी तरह संदीप सिंह ने एक पुरानी न्यूज पर भी सफाई दी है जिसमें संदीप सिंह पर किए जाने का आरोप लगा था। दरअसल यह केस का है और काफी पुराना है। संदीप ने जून 2018 का एक लेटर शेयर किया है जो पोर्ट लुइस के एक अधिकारी है जिसमें संदीप को बेकसूर बताया गया है। इस लेटर में लिखा है, 'यह सूचना दी जाती है कि पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मिस्टर संदीप विनोद कुमार सिंह जिनका जन्म 2 सितंबर 1981 को हुआ था और इंडियन पासपोर्ट नंबर Z4318005 रखते हैं, का मॉरीशस में किसी पुलिस केस से कोई संबंध नहीं है और न ही पुलिस में उनके खिलाफ कोई जांच चल रही है।' संदीप ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'केवल उन सभी अंदाजों का अंत करने के लिए जो मुझसे जलने वालों ने मेरी सेल्फ मेड आदमी की छवि खराब करने के लिए मॉरीशस की स्टोरी पर लगाए जाते हैं। मॉरीशस पुलिस का लेटर शेयर कर रहा हूं। ऐसा कभी को केस हुआ ही नहीं।' बता दें कि इंटरनेट पर संदीप सिंह के बारे में कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि उन्होंने मॉरीशस में एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने का प्रयास किया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संदीप ने स्विटजरलैंड के इस लड़के के साथ जबरन सेक्स करने का प्रयास किया था। इस बीच संदीप ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के साथ हुए अपने कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं और दावा किया है कि वह केवल उस समय सुशांत के परिवार की मदद कर रहे थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DBm8Pd

No comments:
Post a Comment