Post Page Advertisement [Top]

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जिंदगी और इस घटना से जुड़े कई किस्से उड़े, जिसमें से एक संदीप सिंह भी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तुरंत बाद घटनास्थल पर संदीप सिंह की मौजूदगी और ऐम्बुलेंस ड्राइवर के साथ उनकी बातचीत को लेकर वह सवालों के घेरे में रहे हैं। रिपोर्ट्स ऐसे भी रहे जिसमें बताया गया कि सुशांत की फैमिली संदीप सिंह नामक शख्स को नहीं जानती। इनफैक्ट संदीप सिंह ने खुद भी इंटरव्यू में कहा कि सुशांत से पिछले काफी समय से उनके टॉकिंग टर्म्स नहीं रहे हैं। लेकिन अब अपने चारों तरफ सवालों का फंदा कसता देख संदीप सिंह ने सुशांत सिंह के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं ताकि वह दुनिया को ये बता सकें कि उनसे उनकी दोस्ती कैसी थी। संदीप सिंह ने पहला स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, 'सॉरी भाई, मेरी चुप्पी मेरे और मेरी फैमिली के 20 साल की छवि को खराब कर रही है। मुझे नहीं पता था कि आज के समय में फ्रेंडशिप को सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। आज मैं अपने पर्सनल चैट पब्लिक कर रहा हूं, क्योंकि यही मेरे पास आखिरी उपाय बचा है हमारे बीच के इक्वेशन को बताने का।' इस चैट में संदीप सिंह और सुशांत दोनों के मेसेज दिख रहे हैं। संदीप सिंह ने सुशांत के लिए लिखा है, 'भाई, मैं आपको मिस करता हूं और आकर आपसे मिलना चाहता हूं, आपसे बात करना चाहता हूं। मुझे पता है कि आप मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन ये सब जिंदगी के अलग-अलग फेज हैं। मैं आपके साथ बैठकर रात से लेकर सुबह तक खाना-पीना और बातें करना चाहता हूं। मिस यू। मैं हर वक्त आपके साथ हूं। मुझे पता है भाई, अब आपके पास बहुत सारे फ्रेंड्स हैं लेकिन आपको अपने आसपास सच्चे और ईमानदार लोगों की जरूरत है। प्यार, अपना ध्यान रखिए।' इस मेसेज के जवाब में सुशांत ने लिखा है, 'मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं जो होने चाहिए, लेकिन बात यह नहीं है। तुम्हारा हमेशा स्वागत है।' एक अन्य पोस्ट में संदीप सिंह ने लिखा है, 'जब 14 जून को मैंने आपके बारे में सुना तो मैं खुद को रोक न पाया और मैं गहरे दुख के साथ आपके घर की तरफ दौड़ा। मैं यह देखकर हैरान था कि वहां मीतू दीदी के अलावा कोई नहीं था। मैं आज भी यही सोच रहा हूं कि क्या उस मुश्किल वक्त में मैंने वहां आपकी बहन के साथ खड़े रहकर गलती की या फिर मुझे आपके बाकी दोस्तों के पहुंचने का इंतजार करना चाहिए था।' सुशांत के साथ हुई बाततीच का एक और स्क्रीनशॉट उन्होंने शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है, 'हर कोई कह रहा है कि आपका फैमिली मुझे नहीं जानती। हां, यह सही है कि मैं कभी आपकी फैमिली से नहीं मिला। क्या यह मेरी गलती थी कि दुख में डूबी बहन की मदद के लिए भाई की अंतिमक्रिया का काम पूरा होने तक मैं साथ खड़ा था। मैं उन सभी अनुमान को अब खत्म करना चाहता हूं कि मैंने क्यों ऐंबुलेंस के ड्राइवर से बात की थी।' इसके साथ संदीप सिंह ने सुशांत की बहन मीतू के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें संदीप का मेसेज है- मैं 9 बजे घर आ रहा हूं और बैठकर सारी बातें बताउंगा। इसपर सुशांत की बहन का जवाब है- ओके संदीप। इसी चैट में मीतू से हुई संदीप सिंह की तमाम बातों के स्क्रीनशॉट हैं, जिसमें सुशांत की बहन ने उनसे डेथ सर्टिफिकेट लाने की बात कही है। इसी स्क्रीनशॉट में सुशांत के जीजाजी से भी हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट संदीप सिंह ने शेयर किया है। संदीप सिंह ने अपने एक अन्य पोस्ट में मॉरीशस पुलिस का लेटर भी पोस्ट किया है, जिसमें संदीप सिंह के किसी भी केस में इन्वॉल्व नहीं होने की बात कही गई है। संदीप सिंह ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि उन पर मॉरीशस में कोई मामला दर्ज नहीं है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2F6ksxr

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]