Post Page Advertisement [Top]

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आजकल सोशल मीडिया पर अपनी ऐक्टिविटीज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साध रही हैं। हाल में कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्ममेकर पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। पिछले काफी समय से कंगना नेपोटिजम के मुद्दे को लेकर करण जौहर पर हमलावर हैं। दरअसल करण जौहर की प्रॉडक्शन टीम इस समय शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म की शूटिंग में कर रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक रिपोर्ट सामने आई थी कि पिछले महीने हुए शूट के दौरान इस फिल्म की प्रॉडक्शन टीम ने कथित तौर पर गोवा में काफी गंदगी और कूड़ा-करकट फैलाया था। इसी रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कगंना ने लिखा, 'इनका असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना रवैया एकदम भयावह है, फिल्म यूनिट्स में महिलाओं की सुरक्षा के लिए, आधुनिक पारिस्थितिक संरक्षण के तरीकों, बेहतर मेडिकल सुविधाओं और कर्मचारियों के लिए बेहतर खाने के लिए सख्त नियमों की जरूरत है। हमें जरूरत है कि सरकार इन नियमों के पालन का काम एक खास तौर पर एक विभाग को दे।' इससे पहले इसी ट्वीट श्रृंखला में कंगना ने लिखा था, 'फिल्म इंडस्ट्री इस देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए केवल एक वायरस नहीं बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी बेहद विनाशकारी और नुकसानदेह बन चुकी है।' अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को टैग करते हुए लिखा, 'देखिए कथित बड़े प्रॉडक्शन हाउस का घृणित, गंदा और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार। कृपया मदद करें।' बता दें कि कई न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फिल्म की टीम ने गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर दूर नेरुल गांव में काफी कचरा फैलाया था। हालांकि अभी तक प्रॉडक्शन हाउस की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34zthtV

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]