Post Page Advertisement [Top]

के फैन्स उनकी फिल्म का इंतजार लंबे वक्त से कर रहे हैं। रीसेंटली उन्होंने अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर चिटचैट किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए। साथ ही यह भी बताया कि लोग उन्हें बड़े पर्दे पर कब देख पाएंगे। फैन्स से कहा कहीं भी ना हों इकट्ठे शाहरुख खान सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने बर्थडे प्लान से लेकर लॉकडाउन में कुकिंग तक, कई सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने पूछा कि इस बार उनका बर्थडे प्लान क्या है? पुलिस हमें हमारी जन्नत मन्नत के बाहर इकट्ठा नहीं होने देगी। इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया है, मैं चाहता हूं कि कोई भीड़ में इकट्ठा ना हो। मेरा बर्थडे या कहीं भी। इस बार प्यार... थोड़ा दूर से यार। फिल्म रिलीज पर ये दिया जवाब शाहरुख की फिल्म का इंतजार भी फैन्स लगभग 2 साल से कर रहे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि वह अपने बर्थडे पर अपने प्रॉजेक्ट का खुलासा करेंगे। हालांकि उन्होंने जो खबर दी है उससे फैन्स खुश हो सकते हैं। एक फॉलोअर ने लिखा था, सर जो फैन्स आपको फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं उनके लिए कुछ कहना चाहेंगे? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया है, शूटिंग शुरू करूंगा, फिर पोस्ट प्रॉडक्शन, फिर सिनेमाघरों में... करीब 1 साल लग जाएगा। शाहरुख को खाना बनाने में आती है ये दिक्कत शाहरुख के एक और फैन ने पूछा, काम के अलावा आप घर पर क्या कर रहे हैं? क्या खाना बनाना सीख लिया? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, नमक कितना डालना है, यह अभी एक संघर्ष है। रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान ने 3 फिल्में साइन की हैं। एक में दीपिका पादुकोण के होने की खबर है। वहीं चर्चा है कि वह राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी दिखाई देंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jEmnaV

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]