Post Page Advertisement [Top]

फिल्ममेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली के खिलाफ ऐक्ट्रेस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का दावा किया था। इस केस में दोनों पार्टियों के समझौते के बाद कोर्ट का ऑर्डर सामने आ गया है। दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर रिचा और पायल दोनों ने ही कोर्ट ऑर्डर की कॉपी शेयर कर इसे अपनी जीत बताया है। पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए मीडिया से बात की थी और इसी दौरान उन्होंने रिचा चड्ढा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। इस मामले में कोर्ट ने कहा था दोनों ही पक्ष आपसी समझौता कर सकते हैं जिसके तहत पायल ने रिचा चड्ढा से सशर्त माफी मांगी है। पायल ने माफी मांगते हुए शर्त रखी है कि अब रिचा इस मामले में कोई नया मामला या केस दर्ज नहीं कर सकती हैं जिस पर रिचा सहमत हो गई हैं। रिचा ने अपने इंस्टाग्राम पर कोर्ट ऑर्डर की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि वह न्याय के लिए हाई कोर्ट की आभारी हैं। उन्होंने लिखा, 'हां, यह न्यायिक प्रक्रिया में और अधिक विश्वास को प्रेरित करता है।' इसके साथ ही रिचा ने अपनी पोस्ट में इसे अपनी जीत बताया है। पायल ने भी कोर्ट ऑर्डर की कॉपी शेयर करते हुए बताया है, 'हमने 3 शर्तों के साथ वादी से माफी मांगी है। यह एक सशर्त माफी है, जय हिंद। भारत के लोग इतने समझदार हैं कि वह सहमति के शब्दों को आसानी से समझ सकें, आपसी सहमति से हुए समझौते का मतलब न कोई जीत होती है और न कोई हार बल्कि यह केवल दोनों तरफ की जीत है। बता दें कि पायल घोष ने आरोप लगाया था कि अनुराग कश्यप ने उनसे कथित तौर पर कहा था कि रिचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उन्हें सेक्शुअल फेवर देती हैं। इसके बाद रिचा ने इस बयान पर हाई कोर्ट और राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jaPYZj

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]