Post Page Advertisement [Top]

की फिल्म 'आदिपुरुष' अनाउंसमेंट के बाद से ही हेडलाइन्स में है। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। पहले खबरें थीं कि नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस कृति सुरेश लीडिंग लेडी सीता का रोल करेंगी। इसके बाद कियारा आडवाणी और अनुष्का शर्मा के नाम सामने आए लेकिन वो खबरें अफवाह साबित हुईं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस रोल के लिए का नाम सबसे ऊपर है। कृति को मिल सकता है लीडिंग लेडी का रोल फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आदिपुरुष' में लीड रोल कृति सैनन को मिल सकता है। हालांकि इस बात का ऑफिशल कन्फर्मेशन अब तक नहीं मिला है। इस वक्त कृति सैनन 'Mimi'में लीड रोल प्ले कर रही हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म Mala Aai Vhhaychy! का हिंदी रीमेक है। सैफ अली खान बनेंगे लंकेश 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान विलन के रोल में नजर आएंगे। वह लंकेश के रोल में होंगे और प्रभास राम के। ये भी खबरें हैं कि अजय देवगन इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे। वर्क फ्रंट पर बात करें तो प्रभास इटली में 'राधे श्याम' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीडिंग लेडी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34ZmIzG

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]