साल 2020 अपने साथ कई बुरी खबरें लेकर आया। इस साल ने हमें कई चीजों की कद्र करना भी सिखाया। मार्च के बाद से कोरोना वायरस के चलते सारे सेलिब्रेशंस फीके पड़ गए। लोग खुशियों में इकट्ठे होने के बजाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ऐसे में ने एक इंटरव्यू के दौरान दिवाली के अपने प्लान्स पर बातचीत की। डेथ और कोरोना की वजह से नहीं होगी पार्टी अभिषेक ने बताया कि ऐसे वक्त में पार्टी का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि परिवार में एक डेथ हुई है, साथ ही कोरोना वायरस की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली की पार्टी ना करने का फैसला लिया है। नहीं रही हैं बहन श्वेता की सास स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने कहा, इस साल हमारे परिवार में एक डेथ हुई है। मेरी बहन श्वेता की सास (रितु नंदा) नहीं रहीं। ऐसे वक्त में पार्टी कौन होस्ट करता है? दुनिया इतनी बड़ी समस्या से जूझ ही है। जितना हो सके, हमें सावधान रहने की जरूरत है। ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग रखना ही ऑप्शन है। और यह भी इनफेक्शन के खिलाफ बचाव की गारंटी नहीं है। दिवाली पार्टी और दूसरी ऐसी सोशल ओकेजंस दूर का सपना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36lv8Cu

No comments:
Post a Comment