कुछ दिनों पहले मंगलवार को बॉलिवुड ऐक्टर को महाराष्ट्र के गोंदिया में एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विजय राज वहां फिल्म '' की शूटिंग कर रहे थे जिसमें लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि विजय राज को उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया था मगर अब वह इस फिल्म की शूटिंग पर वापस नहीं लौटेंगे। चश्मदीद ने बताई उस दिन की घटना 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में काम कर रही एक महिला क्रू मेंबर ने एक अखबार से बात करते हुए पूरी घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पूरे 30 लोगों की टीम के सामने फिल्म के सेट पर हुई थी। विजय राज ने आरोप लगाने वाली महिला की बांह पकड़कर खींच दी थी। इसके बाद महिला नाराजगी जाहिर करते हुए विजय राज पर बरस पड़ीं और उन्होंने कहा कि साथ काम करने वाली महिला के साथ ऐसा व्यवहार बेहद गलत है। इस चश्मदीद ने यह भी बताया है कि हालांकि इस घटना में विजय राज ने महिला के साथ किसी तरह की छेड़खानी नहीं की थी। विजय राज ने माफी मांगी थीचश्मदीद ने बताया कि जब यह घटना हुई तो 'शेरनी' के डायरेक्टर अमित मासुरकर और प्रड्यूसर ने तुरंत दखल दिया और महिला से शिकायत दर्ज कराने को कहा। हालांकि घटना के तुरंत बाद विजय राज को अपनी गलती का अहसास हो गया था और उन्होंने महिला से माफी भी मांगी थी। मुंबई वापस लौट गए विजय राज जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद विजय राज अपने होटल वापस नहीं आए और सीधे मुंबई के लिए निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शूटिंग भी रोक दी गई है। फिल्म को प्रड्यूस कर रही कंपनी ने गाइडलाइंस के मुताबिक घटना की जांच के लिए इंटरनल कंप्लेंट कमिटी का गठन कर दिया है। जबतक इस कमिटी की जांच चलेगी तब तक विजय राज को शूटिंग के सेट पर वापस लौटने की इजाजत नहीं होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JJjppr

No comments:
Post a Comment