हॉलिवुड के सुपरस्टार ने 2 हफ्ते पहले बताया था कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उसके बाद ही उन्हें तुरंत हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि टॉम की तबीयत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन अब इस बारे में पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है। टॉम हैंक्स ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। टॉम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक मेसेज में लिखा, 'हेलो, साथियो, के पहले लक्षण दिखने के 2 हफ्ते बाद अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।' इस मेसेज के साथ ही टॉम ने अपने फैन्स से लॉक डाउन का सम्मान करने का संदेश दिया है और कहा है कि ऐसे समय में घर से बाहर न निकलें। बता दें कि कई ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके टॉम हैंक्स अपनी पत्नी के साथ मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रिस्ली की बायॉपिक की शूटिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और तभी उन्हें कोरोना से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी। एक हफ्ते के इलाज के बाद टॉम और उनकी पत्नी रिटा को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bk2T7L

No comments:
Post a Comment