Post Page Advertisement [Top]

ने साबित कर दिया है कि चाहे वह कितनी भी बड़ी स्टार बन जाएं लेकिन वह हमेशा अपनी पापा की बेटी बनी रहेंगी। भले ही दीपिका ने अपने पिता की तरह बैडमिंटन को प्रफेशन नहीं बनाया लेकिन वह उपलब्धियों को नहीं भूली हैं। हाल में दीपिका ने यह बात साबित भी कर दी है। सोशल मीडिया पर दीपिका ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने 40 साल पहले उनके पिता प्रकाश द्वारा 40 साल पहले लंदन के वेंबली अरीना में जीते ऑल इंग्लैंड चैंपियनिप का जिक्र किया है। अपने पिता की इस उपलब्धि के लिए दीपिका ने लिखा, 'पापा, भारतीय खेल जगत और बैडमिंटन में आपका योगदान बहुत बड़ा है। अपना समर्पण, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और सालों की मेहनत का प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद। ढेर सारा प्यार और हमें आप पर गर्व है।' प्रकाश पादुकोण की इस उपलब्धि को याद करते हुए रणवीर ने 40 साल पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज से 40 साल पहले इसी दिन प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन के भविष्य को बदल दिया था। उन्होंने लंदन के वेंबली अरीना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर भारतीय खेल जगत में इतिहास रच दिया था।' देखें, तस्वीरें: बता दें कि आजकल कोरोना वायरस के कारण बॉलिवुड फिल्मों की रिलीज और शूटिंग टाल दी गई हैं। इसलिए रणवीर और दीपिका इस समय अपने घर पर ही हैं। जल्द ही रणवीर की अगली फिल्म '83' रिलीज होगी जिसकी रिलीज टाल दी गई है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 1983 के वर्ल्ड कप को जीतने के ऊपर बनाई गई है। फिल्म में रणवीर ने कपिल देव की भूमिका निभाई है और दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2vK1tV3

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]