Post Page Advertisement [Top]

रेप और यौन शोषण के आरोप में 23 साल जेल की सजा काट रहे के मशहूर डायरेक्टर को पॉजिटिव पाया गया है। 68 साल के हार्वी नॉर्दन न्यू यॉर्क स्टेट जेल में सजा काट रहे हैं। एक दिन पहले ही यह रिपोर्ट यूएस मीडिया में सामने आई है। एक अमेरिकी न्यूज पेपर ने रविवार शाम को यह बताया है कि हार्वी जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि हार्वी के प्रवक्ताओं ने यूएस मीडिया की इन रिपोर्ट्स पर कोई भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। इस मामले पर न्यू यॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी कुछ भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया है। पिछले हफ्ते बुधवार को ही हार्वी को न्यू यॉर्क सिटी से बुफालो स्थित जेल में ट्रांसफर किया गया था। जेल में ट्रांसफर किए जाने से पहले हार्वी को रिकर्स आइलैंड जेल में रखा गया था। जेल में छाती में दर्द की शिकायत के बाद मैनहैटन हॉस्पिटल में उनका इलाज भी हुआ था। बता दें कि कोरोना वायरस इस समय अमेरिका में कहर बनकर टूटा है। इस समय यूएस के ज्यादातर स्टेट और बड़े शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना के कारण 400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 33 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं। अब कहा जा रहा है कि यह वायरस अमेरिका की भीड़ भरी जेलों में भी फैल सकता है। बता दें कि फरवरी में ही हार्वी को एक पूर्व ऐक्ट्रेस के साथ रेप करने और अपनी एक असिस्टेंट को जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने के लिए 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हार्वी पर ऐंजिलिना जोली, सलमा हायक जैसी मशहूर ऐक्ट्रेसेस ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39azawS

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]