Post Page Advertisement [Top]

साल 2018 में ने फिल्म '' बनाई थी जिसमें , विकी कौशल और मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी, ट्रीटमेंट और लीड कैरेक्टर्स की ऐक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था। अब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग कश्यप इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनुराग इस बार भी सीक्वल में 'मनमर्जियां' की ऑरिजनल कास्ट को ले सकते हैं। पता चला है कि अनुराग कश्यप और अभिषेक बच्चन को 'मनमर्जियां' में पहली बार साथ काम करके काफी मजा आया। इसके बाद अनुराग एक और फिल्म 'गुलाब जामुन' अभिषेक बच्चन के साथ बनाना चाहते थे लेकिन यह फिल्म बन नहीं सकी। अब अनुराग ने 'मनमर्जियां' का सीक्वल बनाने का सोचा है। बताया जा रहा है कि पिछली फिल्म जहां खत्म होगी उसके आगे से सीक्वल की कहानी शुरू होगी। अगर ऐसा है तो फिल्म में एक कपल के तौर पर मुश्किल से जुड़ते अभिषेक और तापसी के बीच विकी कौशल की वापसी देखना बेहद दिलचस्प होगा। अब अगर ये सारी रिपोर्ट्स सच है तो फैन्स को निश्चित तौर पर 'मनमर्जियां' के सीक्वल का इंतजार रहेगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37OY4oP

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]